दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'Dunki' कास्ट पर बोले शाहरुख खान, 'तापसी पन्नू.....'पनीर', विक्की कौशल Finest एक्टर' - डंकी में शाहरुख खान का एक्सपीरिएंस

Shah rukh Khan in Dubai: दुबई में 'डंकी' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने तापसी पन्नू, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया. आइए एक नजर डालते हैं किंग खान के इस लेटेस्ट वीडियो पर...

Shah rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal
तापसी पन्नू, शाहरुख खान, विक्की कौशल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 10:15 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान अपनी फिल्म आगामी फिल्म डंकी की रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए किंग खान कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सुपरस्टार ने अपनी फिल्म के दुबई के ग्लोबल विलेज में एक इवेंट रखा. इवेंट से किंग ऑफ रोमांस की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपने को-स्टार तापसी पन्नू, विक्की कौशल और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस साझा करते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने अपने ऑफिशिल एक्स (पूर्व में ट्विटर) में सुपरस्टार के कई वीडियोज शेयर किए है. इन्हीं वीडियोज में से एक में किंग खान अपने फिल्म कास्ट के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं. मंच पर उनसे उनकी हीरोइन तापसी पन्नू के बारे पूछा गया.

होस्ट ने सुपरस्टार से पूछा- 'तापसी पन्नू के बारे में क्या सोचते हैं?' इस पर शाहरुख ने कहा, 'तापसी पन्नू वंडरफुल एक्ट्रेस है. उनका नाम मुझे पनीर की याद दिला देता है. जैसे पन्नू-पन्नू बोलते है. वह एक अच्छे दिल की है, साथ बेहतरीन एक्ट्रेस भी. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.'

होस्ट ने पूछा, 'विक्की कौशल के बारे में एक चीज?'. शाहरुख खान कहते हैं, 'विक्की कौशल बहुत अच्छे फ्रेंड है. मुझे ऐसा फील हुआ कि मैंने एक फाइनेस्ट एक्टर के साथ काम किया. जब आप डंकी में विक्की कौशल को देखेंगे तो आपको उन पर बहुत प्यार आएगा. मैं सच बोलूं तो मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.' इसके बाद राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस साझा करते हुए किंग खान कहते हैं, वो देश के बेस्ट डायरेक्ट है. हम सभी उनका रिस्पेक्ट करते हुए. उन्हें प्यार करते हैं. उन्होंने सिनेमा के जरिए हम सबको बहुत प्यार दिया है.'

इस दौरान किंग खान ने अपने फैंस के साथ फिल्म के गाने 'लुट-पुट गया' पर डांस भी किया. इस बीच उन्हें एक फैन को हुक स्टेप सीखाते हुए भी देखा गया. इस पल ने सभी का दिल छून लिया. बता दें कि दुबई को किंग खान का दूसरा घर भी कहा जाता है.

डंकी में किंग खान अहम भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, ज्योति सुभाष को-स्टार्स की भूमिका निभाते दिखेंगे. सितारों से सजी यह फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details