मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज (मंगलवार) रिलीज हो चुका है. दमदार फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख ताबड़तोड़ एक्शन के साथ थ्रिल और सस्पेंस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. अपकमिंग फिल्म की ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड की है, जिसका चार भाषाओं में पोस्टर किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'पठान' के ट्रेलर का वीडियो और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सही या गलत, अच्छाई या बुराई - ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. पठान के ट्रेलर में दो ताकतों को एक साथ लड़ते दिखा गया है. 'पठान' का जश्न 25 जनवरी को अपने पास के सिनेमाघरों में मनाएं. यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.'
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को यशराज फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. कुछ ही समय पहले आउट हुए फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म को देखकर आपको फिल्म 'वॉर' की याद आ जाएगी. मालूम हो कि फिल्म 'वॉर' और 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
धांसू है 'पठान' का ट्रेलर
'पठान' का ट्रेलर धांसू है. इस ट्रेलर में शाहरुख, जॉन और दीपिका के एक्शन का ट्रिपल डोज देखने को मिला है. वहीं, ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम 'पठान' है. वहीं, शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राइम का एक्शन सीन देखने के बाद फैंस का एक्साइमेंट और बढ़ गया है. फैन्स ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. 'पठान' के इस धमाकेदार ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:Pathaan Trailer Out: 'पठान' के वनवास का टाइम खत्म, ट्रेलर में छाया किंग खान का यह डायलॉग