मुंबई: मायानगरी की पुलिस ने शनिवार रात को एक एनुअल इवेंट होस्ट किया था, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बॉबी देओल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. मुंबई में उमंग 2023 अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने पहुंचीं मशहूर हस्तियां बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. सेबेल्स का ये ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट से लेकर जीनत अमान तक के लिए अवॉर्ड नाइट किसी स्टार से कम नहीं थी. सोशल मीडिया पर जहां, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, बॉबी देओल की स्टाइलिश लुक और धमाकेदार एंट्री ने लाइमलाइट लुटी, वहीं आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जॉन अब्राहम, जीतेंद्र, जीनत अमान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनु मलिक, अभिजीत भट्टाचार्य, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, नेहा धूपिया, बाबिल खान, हुमा कुरेशी, अदा शर्मा, अगस्त्य नंदा सहित कई अन्य लोगों ने इवेंट में शानदार एंट्री ली.