मुंबई :बॉलीवुड के तीन खान (शाहरुख, आमिर और सलमान ) को लेकर बड़ी ही खबर सामने आ रही है. इन तीनों खान के फैंस की चाह है कि वो एक बार इन तीनों एक ही फिल्म में देखें. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. क्योंकि तीनों ही अपने काम में इतने बिजी रहते हैं कि एक साथ फिल्म करने का शेड्यूल तय नहीं कर पाते हैं. अब जो इन तीनों सुपरस्टार्स को लेकर खबर आ रही है, उसके लेकर फैंस थोड़े अचंभित जरूर हो सकते हैं. गौरतलब है कि शाहरुख, आमिर और सलमान खान को एक ही छत के नीचे सुबह 4 बजे तक एक साथ पार्टी करते देखा गया है. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान और आमिर खान बीती 16 मई को सलमान खान के घर पहुंचे थे. यहां तीनों स्टार्स ने जमकर पार्टी की और एक-दूसरे संग जमकर मस्ती भी की. इस दौरान शाहरुख खान और सलमान खान ने आमिर खान को खास सलाह भी दी.
शाहरुख खान ने आमिर खान को एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेने पर कहा कि वह ऐसा ना करें, इस पर आमिर ने भी दोनों स्टार की बात को सलीके से लिया. मीडिया की मानें तो शाहरुख-सलमान ने आमिर को यूएस और यूरोप टूर पर इनवाइट किया है.