मुंबई :यश चोपड़ा की पत्नी और प्लेबैक सिंगर पामेला चोपड़ा का गुरुवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन की खबर YRF के आधिकारिक तौर पर अंतिम संस्कार के बाद साझा की गई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, रेखा, डिंपल कपाड़िया, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अन्य कई सेलेब्स यश चोपड़ा के घर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे. रविवार को पामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में सेलेब्स शामिल हुए.
पामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड कपल कैटरीना और विकी कौशल आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में पहुंचे थे. कपल व्हाइट आउटफिट में नजर आया. अभिषेक बच्चन भी ऑरेंज कलर के नेहरू जैकेट के साथ व्हाइट कुर्ता पायजामा में पहुंचे. अन्य सेलेब्स जैसे लव रंजन, रितेश देशमुख, करण जौहर, जोया अख्तर, दिव्या दत्ता, राकेश रोशन, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, आदित्य रॉय कपूर और अन्य को पेयर मीट में भाग लेते देखा गया.