दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान हैं टाइगर श्रॉफ के फैन! इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बोले 'किंग खान'- जो तुम कर रहे हो... - टाइगर श्रॉफ

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर टाइगर श्रॉफ की तारीफ के पुल बांधे. साथ कहा है कि वह टाइगर की तरह मसल्स बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. देखें वीडियो

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Jun 27, 2022, 10:45 AM IST

हैदराबाद : 'किंग खान' शाहरुख खान चार साल बाद बॉलीवुड में एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी लंबे समय बाद दस्तक दे चुके हैं और समय-समय पर पोस्ट भी कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर एक्टर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर करियर से जुड़ी कई बातें कीं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ इच्छाएं भी जताई.

इनमें से एक शाहरुख खान ने एक्टर टाइगर श्रॉफ की तारीफ के पुल भी बांधे. शाहरुख खान ने कहा, मैं भी कहना चाहता हूं मेरे एक दोस्त जो ऑनलाइन आए हैं..टाइगर श्रॉफ, दोस्त से ज्यादा, यह मेरे बच्चे की तरह हैं, क्योंकि यह दादा के बेटे हैं. यहां कमेंट करने के लिए धन्यवाद, जब मैंने सिद्धार्थ और तुम्हारें साथ फिल्म 'वॉर' देखी तो मैं इस फिल्म से बहुत प्रेरित हुआ और भी मेरे अंदर भी ऐसी ही एक्शन फिल्म करने की इच्छा जागी,

शाहरुख खान ने आगे कहा, 'लेकिन मेरे एक्शन उसके आधे भी नहीं जो तुम करते हो, लेकिन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं, मैं अपनी मसल्स को टाइट करने में लगा हूं, लेकिन जिस तरह तुम्हारी बॉडी की शेप है, वैसी नहीं हो पा रही है, लेकिन मैं प्रयास करता रहूंगा, तुम एक प्रेरणा देने वाले इंसान हो, मैं आपके साथ काम करने के मौके की तलाश में हूं, मुझे इस बात पर बहुत गर्व जो भी तुमने अब तक किया और पाया है, लाइव सेशन में आने के लिए धन्यवाद'.

वहीं, बॉलीवुड में करियर के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने फैंस के लिए लिखा है, 'आप सभी का 30 साल होने पर तह दिल से धन्यवाद, मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मनोरंजन करने के लिए सेलिब्रेशन का यही मतलब बनता मैं दिन रात काम करता रहूं..आप सभी को प्यार'.

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने किया पोस्ट, फैंस के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details