हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'जवान' रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस पर तैयार खड़ी है. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनाी लाने के लिए एकदम रेडी है और आगामी 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होते ही एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर देगी. अब इसमें चाहे कमाई के नए-नए रिकॉर्ड्स हो, चाहे फिर फुटफॉल से रिलेटेड रिकॉर्ड्स. फिल्म जवान के रिलीज होने से पहले हम आपको गिनाने जा रहे हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें 'जवान' बनाने जा रही है. वहीं, 'जवान' ने अपनी रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं, उनपर भी चर्चा करेंगे.
सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म
हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन सुनामी लाने वाले हैं. बता दें, फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े और फैंस के बीच जवान के लेकर क्रेज बताता है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 70 से 75 करोड़ का बिजनेस करेगी. ऐसा कर वह हिंदी बेल्ट में बाहुबली 2 (58 करोड़), केजीएफ 2 (61 करोड़) और पठान (55 करोड़) को पीछे छोड़ देगी.
दूसरी बार खोलेंगे 50 करोड़ से खाता
शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे स्टार होंगे जो एक ही साल में अपने फिल्म से दूसरी बार 50 करोड़ से ज्यादा से खाता खोलने जा रहे हैं. शाहरुख खान ने पठान से ओपनिंग डे पर 55 करोड़ से खाता खोला था. अब जवान से वह फिर करिश्मा करेंगे.
शाहरुख खान की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में एक और नया रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है, जिसमें शाहरुख एक ही साल में दूसरी बार अपनी फिल्म से वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते दिखेंगे. इससे पहले फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. यह पहली बार होगा जब इंडियन सिनेमा में कोई एक्टर ऐसा कारनामा करेगा.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन से तोड़ेगी ये रिकॉर्ड
वहीं, जवान ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 125 करोड़ का बिजनेस करेगी. ऐसे में वह बाहुबली 2 (121 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.
साल में दो 500 करोड़ी फिल्में