हैदराबाद : शाहरुख खान ने अपने 57वें जन्मदिन पर 'पठान' का टीजर शेयर कर बता दिया है कि उनका स्टारडम अभी जिंदा है और उनके करियर पर सवाल उठाने वालो को भी संदेश दे दिया है कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. दरअसल किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान ने इस मौके पर अपने बंगले 'मन्नत' के बाहर कर फैंस का अभिवादन किया और उनके लिए एक इवेंट में अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'छैयां-छैयां' पर डांस भी किया. इस बीच एक इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है.
सलमान खान और ऋतिक रोशन को देख बनाई बॉडी
शाहरुख खान ने बताया है कि तीन साल हो गये. जब लॉकडाउन था तो घर पर ही था. शाहरुख ने बताया कि वो देर तक सोते थे और उनकी सुबह..दोपहर को होती थी और ऐसे में वह 30 से 40 मिनट के लिए बिना किसी ट्रेनर के जिम जाते थे. 'किंग खान' ने आगे खुलासा किया कि कोरोना की वजह से लोगों से संपर्क की अनुमति नहीं थीं और वह जिम में स्टेप्स देखने के लिए गूगल करते थे. 'पठान' फिल्म के लिए बॉडी बनाने के लिए उन्होंने सलमान खान और ऋतिक रोशन की जिम वीडियो की मदद ली.
'मन्नत' पर ली फैंस संग सेल्फी
शाहरुख खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जन्मदिन पर ली गई फैंस संग सेल्फी को शेयर कर लिखा है, 'समुद्र के सामने जीना बेहद सुहावना है...प्यार का समुद्र जो मेरे जन्मदिन पर मेरे आस-पास बहता रहा..मुझे खुश और बेहद खास महसूस कराने के लिए आप सभी का तहदिल से धन्यवाद'. शाहरुख खान की इन तस्वीरों को 30 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं.
सेलेब्स ने दी किंग खान को बधाई