दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK on Future Business Plan : 'पठान' फ्लॉप होती तो इस धंधे में हाथ डालते शाहरुख, खुद बताई बुरे समय की कहानी - पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'पठान' की अपार सफलता से शाहरुख खान के सितारे एक बार फिर बुलंदियों पर पहुंच गए हैं. शाहरुख ने पठान की प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि अगर 'पठान' हिट नहीं होती तो वह किस काम में हाथ डालते.

SRK on Future Business
पठान

By

Published : Jan 31, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अब शाहरुख खान का टाइम चला गया है, लेकिन किसी को क्या पता था यह 'किंग खान' 'पठान' बनकर लौटेगा और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगा. वैसे देखा जाए तो 'पठान' हिट नहीं होती, तो वाकई में शाहरुख खान के लिए सोचनीय स्थिति बन सकती थी, लेकिन अब 'पठान' की सक्सेस पर बोलते हुए शाहरुख खान बताया कि बीते चार सालों में उन्होंने भविष्य के बारे में क्या-क्या सोचा था.

शाहरुख खान

पठान हिट नहीं होती ये करते शाहरुख?

प्रेस कांफ्रेंस में जब शाहरुख खान से बीते चार साल पर सवाल किया गया, तो शाहरुख ने कई बातें बताई. बता दें, बीते चार साल पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (2018) रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'मेरी आखिरी फिल्म नहीं चली थी और बीते चार साल में मैंने, दो साल कहें, क्योंकि दो साल हमने पठान पर काम किया, इस बीच मैंने सोचा था कि एक रेस्टोरेंट खोल लूंगा और उसका नाम रेड चिलीज फूड रखूंगा, मैंने इसके लिए इटेलियन खाना भी बनाना सीख लिया था, सिद्धार्थ को खाना बहुत पसंद है और मैंने उसे खिलाया भी'. अब शाहरुख खान ने यह बात मजाक में कही है या सच..उनके अंदर की वो ही जाने.

10 दिन में बंद हो जाती पठान?

इस दौरान शाहरुख खान ने यह भी बताया, 'पठान के शूट के शुरुआती 10 दिन बाद सिद्धार्थ को लग रहा था कि मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैंने उन्हें खाना खिलाया और वह आगे बढ़ते गए, इसके बाद पता चला कि फिल्म में जॉन अब्राहम को लिया जा रहा है, तो एक्साइटमेंट और बढ़ गई, फिल्म में जॉन के आगे अच्छा दिखने के लिए मैंने बॉडी बनाई, जॉन के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर काम किया, बहुत मजा आया.

बच्चों को बढ़े होता देखा- शाहरुख खान

'किंग खान' ने कहा कि बीते चार सालों में मैंने अपने बच्चों को पहली बार बढ़े होते देखा है, जो मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल है. बता दें, पठान की रिलीज से पहले स्टारकास्ट पर इंटरव्यू देने पर पाबंदी थी और अब सक्सेस के बाद शाहरुख ने दिल के सारे अरमान अपने फैंस के सामने रख दिए.

ये भी पढे़ं : John Abraham on SRK : 'शाहरुख खान कोई एक्टर नहीं हैं', जानें भरी प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम

Last Updated : Jan 31, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details