नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अब शाहरुख खान का टाइम चला गया है, लेकिन किसी को क्या पता था यह 'किंग खान' 'पठान' बनकर लौटेगा और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगा. वैसे देखा जाए तो 'पठान' हिट नहीं होती, तो वाकई में शाहरुख खान के लिए सोचनीय स्थिति बन सकती थी, लेकिन अब 'पठान' की सक्सेस पर बोलते हुए शाहरुख खान बताया कि बीते चार सालों में उन्होंने भविष्य के बारे में क्या-क्या सोचा था.
पठान हिट नहीं होती ये करते शाहरुख?
प्रेस कांफ्रेंस में जब शाहरुख खान से बीते चार साल पर सवाल किया गया, तो शाहरुख ने कई बातें बताई. बता दें, बीते चार साल पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (2018) रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'मेरी आखिरी फिल्म नहीं चली थी और बीते चार साल में मैंने, दो साल कहें, क्योंकि दो साल हमने पठान पर काम किया, इस बीच मैंने सोचा था कि एक रेस्टोरेंट खोल लूंगा और उसका नाम रेड चिलीज फूड रखूंगा, मैंने इसके लिए इटेलियन खाना भी बनाना सीख लिया था, सिद्धार्थ को खाना बहुत पसंद है और मैंने उसे खिलाया भी'. अब शाहरुख खान ने यह बात मजाक में कही है या सच..उनके अंदर की वो ही जाने.
10 दिन में बंद हो जाती पठान?