दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Gauri Khan : 'मन्नत' को डिजाइन करने लिए शाहरुख के पास नहीं थे पैसे, पत्नी गौरी खान ने ऐसे की थी मदद - शाहरुख खान और गौरी खान बुक लॉन्च

SRK Gauri Khan : शाहरुख खान ने पत्नी की बुक लॉन्च पर पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसपर उनके फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

SRK Gauri Khan
बॉलीवुड

By

Published : May 16, 2023, 10:28 AM IST

Updated : May 16, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. शाहरुख और गौरी ने समय के हर उतार-चढ़ाव में एक-दूजे का कभी साथ नहीं छोड़ा. यही कारण है कि शाहरुख और गौरी स्ट्रॉन्ग कपल माने जाते हैं. अब यह खूबसूरत और ग्मैमरस कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, बीते दिन शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के कॉफी टेबल बुक लॉन्च पर दिखे. यहां कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई बडे़ खुलासे के लिए जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस कपल की खूब चर्चा हो रही है. शाहरुख खान ने बताया है कि उन्होंने मुंबई में घर तो खरीद लिया था, लेकिन उसे डिजाइन करने के लिए पैसे नहीं थे.

शाहरुख खान ने बताया, मुंबई में जब हमने मन्नत खरीदा तो यह हमें काफी पसंद था, लेकिन इस डिजाइन करने लिए हमारे पास इतने पैसे नहीं थे, दिल्ली में रहा हूं, इसलिए पता नहीं था कि मुंबई में अपार्मटमेंट की कीमत बंगले से भी ज्यादा होती है, मन्नत में आने से पहले हम ताज लेंड्स एंड में रहा करते थे, वो मेरे डायरेक्टर का घर था, उन्होंने मुझसे कहा जब तक फिल्म बन रही है, यहां रह सकते हो, उस वक्त हमारे पैसे नहीं थे, जब ज्यादा पैसे आए तो हमने बंगला खरीद लिया'.

शाहरुख ने आगे कहा, जब मन्नत को खरीदा था तो इसकी हालत ज्यादा ठीक नहीं थी, इसमें ढेर सारा पैसा लगाना था और हमारे पास था नहीं, फिर हमनें जैसे-तैसे एक डिजाइनर को बुलाया और लेकिन उसने इतना खर्चा बता दिया कि मेरी सैलरी उससे कम थी, तब मैंने गौरी की ओर देखा और उनसे कहा कि तुम भी तो इन सब चीजों का शौक रखती हो और तुम्हारे अंदर इस तरह की कलाकारी है, फिर इसके बाद गौरी ने खुद मन्नत को डिजाइन किया, ऐसे उस वक्त जो भी कमा रहे थे मन्नत में लगा रहे थे.

इसके बाद शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की तारीफ में और क्या-क्या कहा नीचे दिए लिंक में जाकर पढ़ें.

ये भी पढे़ं : My Life In Design : शाहरुख खान ने लॉन्च की गौरी खान की 'कॉफी टेबल बुक', 'पठान' ने पत्नी के लिए कह दी ये बड़ी बात

Last Updated : May 16, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details