दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Recalls First Valentine's Day Gift : वैलेंटाइन डे पर गौरी को क्या दिया था पहला गिफ्ट, 34 साल बाद 'किंग ऑफ रोमांस' का खुलासा - किंग ऑफ रोमांस

SRK Recalls First Valentine's Day Gift : 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान ने 34 साल बाद खुलासा किया है कि उन्होंने गौरी खान को सबसे पहला वैलेंटाइन डे गिफ्ट क्या दिया था. शाहरुख ने गौरी को यह गिफ्ट शादी से पहले दिया था. क्योंकि शाहरुख गौरी की शादी को अभी 32 साल ही हुए हैं.

SRK Recalls First Valentine's Day Gift
किंग ऑफ रोमांस

By

Published : Feb 14, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 3:12 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्में करने वाले सुपरस्टार है. शाहरुख खान खुद अपनी असल जिंदगी में एक यादगार और दिलचस्प लव स्टोरी गढ़ चुके हैं. शाहरुख ने गौरी खान के आगे-पीछे कई चक्कर लगाकर उन्हें हासिल किया है, ये बात उनके फैंस अब जान ही गए होंगे. यही वजह है कि शाहरुख पर्दे पर प्यार की परिभाषा को अच्छे से समझते हैं. शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हिट रोमांटिक फिल्में दी है. अब वैलेंटाइन डे के मौके पर शाहरुख खान ने गौरी-खान संग अपनी लवलाइफ से जुड़ी एक खास बात पर बड़ा ही दिलचस्प खुलासा किया है. शाहरुख खान ने बताया है कि 34 साल पहले वैलेंटाइन डे पर उन्होंने गौरी खान को किया गिफ्ट किया था.

बता दें, शाहरुख खान एक बार फिर ट्विटर पर AskSRK सेशन पर अपने फैंस से जुड़े थे. यहां 'किंग खान' की एक फैन ने उनसे पूछ ही लिया कि आपने गौरी मैम को पहला वैलेंटाइन डे गिफ्ट क्या दिया था?. अपनी इस नटखट फैन को जवाब में शाहरुख खान ने दिल खोलकर बताया, 'अगर मैं याद करूं तो..इस बात को 34 साल हो गए हैं, शायद पिंक रंग केप्लास्टिक ईयर रिंग्स दिये थे'.

कब हुई थी शाहरुख गौरी की शादी?

बता दें, शाहरुख खान दिल्ली में गौरी को देख उनपर लट्टू हो गए थे. शाहरुख खान को एक पार्टी में गौरी खान से पहली ही नजर में प्यार हो गया था. शाहरुख ने भी उस वक्त सोच लिया था कि अब गौरी ही उनकी जिंदगी की पहली और आखिरी गर्ल होगी. गौरी खान को हासिल करने के लिए शाहरुख को खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे. यहां तक कि वह गौरी के पीछे-पीछे मुंबई भी चले गए थे. उस वक्त शाहरुख अपने दोस्त से पैसे मांगकर मुंबई आए थे.

शाहरुख खान ने जैसे-तैसे गौरी को मना ही लिया और फिर पहले वैलेंटाइन डे (आज से 34 साल पहले) पर उन्हें पिंक रंग के ईयर रिंग्स के रूप में प्यार भरा तोहफा पेश किया था. इसके दो साल बाद 1991 (25 अक्टूबर) में गौरी छिब्बर संग निकाह कर बतौर गौरी खान उन्हें अपने संग घर ले गये.

शादी के बाद ही शाहरुख खान ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई और पहली ही फिल्म दीवाना (25 जून, 1992) से हिंदी फिल्म इडंस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की. आज कपल के तीन बच्चे (आर्यन, सुहाना और अबराम खान) हैं.

'पठान' से पलटा पासा

बता दें, बीते चार साल पहले (2018) में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी. 'जीरो' के जबरदस्त फ्लॉप होने के बाद मान लिया गया था कि अब शाहरुख खान का टाइम गया, लेकिन 'किंग खान' ने हार नहीं मानी और 25 जनवरी 2023 को 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक के साथ-साथ बॉलीवुड बायकॉट गैंग और आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया. आज फिल्म 'पठान' अपने 21 वें दिन की रिलीज में चल रही हैं और फिल्म वर्ल्डवाइड 950 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.

ये भी पढे़ं : Valentine's Day 2023 : सेलेब्स कपल ऐसे कर रहे पार्टनर संग प्यार का इजहार, कुछ ऐसा है सिंगल स्टार्स का हाल

Last Updated : Feb 14, 2023, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details