मुंबई: 'जवान' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर कोई 'पठान' स्टार शाहरुख खान की फिल्म का तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी बॉलीवुड के 'भाईजान' ने बीते मंगलवार को किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू शेयर करते हुए उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने रिलीज के पहले दिन ही फिल्म देखने की बात कही. वहीं, अब शाहरुख खान ने सलमान के ट्वीट का जवाब दिया है.
शाहरुख खान ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सलमान खान के ट्वीट को रिट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा है, पहले भाई, इसी लिए आपको ही दिखाया था. आपकी शुभकामनाओं और पहला टिकट पहले ही बुक करने के लिए धन्यवाद. लव यू.' सलमान खान ने बीते मंगलवार को किंग खान की आगामी फिल्म का प्रीव्यू शेयर किया था, जिसमें भाईजान ने एसआरके की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं इसे पहले ही दिन देखने जाऊंगा.'