दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan: धर्मेंद्र ने 'जवान' के लिए बोला था Good Luck, 'किंग खान' बोले- थैंक्स सर, SRK ने विजय की LEO को भेजी दुआएं - शाहरुख खान

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान आज 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने गुड लक भेजा था और अब शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को थैंक्स कहा है.

Jawan
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 11:05 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान को फिल्म जवान को लेकर उनको कई स्टार्स ने बधाईयां और शुभकामनाएं दी थी. इसमें गदर 2 से हंगामा मचा रहे सनी देओल के स्टार पिता और हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र ने भी शाहरुख खान को जवान के लिए गुडलक भेजा था. धर्मेंद्र ने जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के नाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था और इसमें शाहरुख और उनकी फिल्म को ढेर सारा प्यारा दिया था. अब शाहरुख खान ने भी धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है और अपने X अकाउंट पर आकर उन्हें थैंक्स कहा है.

धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में शाहरुख खान के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'शाहरुख बेटे आपकी फिल्म जवान के लिए गुड लक और ढेर सारा प्यार. वहीं, इस तस्वीर में धर्मेंद्र एक्टर शाहरुख खान पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं.

वहीं, शाहरुख खान ने धर्मेंद्र के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अपने X पोस्ट में लिखा है, थैंक्यू सर, आकर कसकर गले लगाऊंगा'. वहीं, शाहरुख खान को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में विक्रम और कैदी जैसी हिट फिल्म करने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी और जमकर फिल्म की तारीफ की है.

इसके बाद शाहरुख खान ने भी लोकेश के इस X पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, बहुत-बहुत धन्यवाद, जब भी आपको समय मिले कृप्या फिल्म को देखने की कोशिश करें, इसे तमिल में देखें और बताएं कि क्या हमने सही किया है, लियो के लिए मेरी शुभकामनाएं. बता दें, लोकेश की अपकमिंग फिल्म लियो है, जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय लीड रोल में हैं और संजय दत्त बतौर विलेन दिखेंगे. यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Tiger 3: शाहरुख की 'जवान' के साथ रिलीज होगा सलमान की 'टाइगर 3' का टीजर रिलीज, फैंस को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details