हैदराबाद :देश ही नहीं बल्कि विदेशों में शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश-विदेश में फिल्म के सॉन्ग रमैया वस्तावैया और जिंदा बंदा पर जमकर रील बन रही हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैंस के रील बना-बनाकर शेयर कर रहे हैं. अब इस कड़ी में किंग खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसैल पर भी जवान के गानों का खुमार छाया हुआ है. आंद्रे रसैल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जवान के हिट सॉन्ग नोट रमैया वस्तावैया पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.
अपनी टीम को डांस सिखाएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर के ऑफिशियल पेज पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, आंद्रे रसैल के क्लासिक स्टाइल चैंलेंज में भाग लेना'. वहीं, शाहरुख खान ने इस वीडियो के अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर कर रिएक्ट किया है, बॉयज संडे को कप जीतो और हां जिंदा बंदा हो पर मैं तुम्हें नाचना सिखाऊंगा, अच्छा खेले, TKRiders के सभी खिलाड़ियों को मेरा ढेर सारा प्यार'.