WATCH : शाहरुख खान से पैप्स ने कहा 'डंकी हिट है', तो देखें 'किंग खान' ने कैसा दिया रिएक्शन - Dunki
Shah Rukh Khan : शाहरुख खान बीती रात एक हाई-प्रोफाइल बर्थडे पार्टी में गए थे, जहां पैप्स ने उनकी तस्वीरें क्लिकर करते हुए कहा डंकी हिट है, देखें इस पर शाहरुख खान ने कैसा रिएक्शन दिया.
मुंबई :सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी बीती 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. शाहरुख खान के फैंस के बीच डंकी को लेकर शानदार क्रेज दिख रहा है. डंकी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान और जवान की सक्सेस के बाद साल 2023 की तीसरी फिल्म हिट होती दिख रही है. वहीं, बीती रात शाहरुख खान को दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित के बर्थडे बैश में देखा गया. यहां, जब उनके तस्वीरें निकाल रहे पैप्स ने कहा कि डंकी हिट तो इस पर शाहरुख खान ने कैसा रिएक्ट किया देखें.
शाहरुख खान का रिएक्शन
बता दें, आनंद पंडित के 60 वें बर्थडे पर शाहरुख खान को ऑल ब्लैक डैपर लुक में देखा गया था. शाहरुख खान ने ब्लैक रंग का चश्मा भी लगाया हुआ था. शाहरुख फॉर्मल लुक किसी जेंटलमैन से कम नहीं लग रहे थे. जब शाहरुख खान स्टेज पर आनंद पंडित को विश कर आए तो पैप्स ने कहा डंकी तो हिट है, इस पर शाहरुख खान मुस्कुराए और जमकर पोज दिए. इसके बाद डंकी की तारीफ करने वाले पैप्स को शाहरुख खान थैंक्स कहा. शाहरुख खान ने कहा थैंक्यू.
डंकी का डे 1 कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने डे 1 पर 30 से 32 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. डंकी शाहरुख खान के फैंस को खूब पसंद आ रही है. शाहरुख के साथ-साथ दर्शक विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी का भी काम पसंद कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ने उनकी पिछली फिल्म संजू की ओपनिंग (34.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है.