दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान और टीम के लिए बड़ा दिन, राष्ट्रपति भवन में होगी 'डंकी' की स्पेशल स्क्रीनिंग - Dunki Special Screening at Rashtrapati Bhavan

Dunki Special Screening At Rashtrapati Bhavan : शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में तैयार हालिया रिलीज 'डंकी' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. अब फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिल्म की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 24, 2023, 6:07 PM IST

मुंबई: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू के साथ ही मल्टीस्टारर फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं और लाइट कॉमेडी फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं. लिहाजा, रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म शानदार कमाई करने में सफल है. इस बीच एसआरके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. जी हां! सुपरस्टार शाहरुख खान के 'डंकी' की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी.

बता दें कि फिल्म डंकी की टीम के अनुसार आज राष्ट्रपति भवन में 'डंकी' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई है. राजकुमार हिरानी की 'डंकी' की फिल्म एक खास मुद्दे पर केंद्रित है. फिल्म का टाइटल डंकी शब्द से लिया गया है, जो अक्सर अपने घर को या फिर ठहरने के लिए अक्सर लंबे-घुमावदार और खतरनाक रास्तों का चयन करते हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, ​​अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी लीड रोल में हैं. डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से यह इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और दर्शकों से फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिल रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 74.82 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और वर्ल्डवाइड 'डंकी' ने 103.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, प्रभास की 'सालार' ने 145 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' शाहरुख की साल की तीसरी रिलीज है.

WATCH:राजकुमार हिरानी ने विक्की कौशल, तापसी पन्नू संग 'डंकी' की ग्रैंड ओपनिंग का मनाया जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details