दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK : 'बादशाह' का वादा, 5 छक्के मारकर मैच जिताने वाले रिंकू सिंह की शादी में नाचेंगे शाहरुख खान - रिंकू सिंह

SRK : शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की शादी में नाचने का वादा किया है.

SRK
शाहरुख खान

By

Published : Apr 28, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:33 AM IST

मुंबई : इस वक्त पूरी दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन का लुत्फ उठा रही है. आईपीएल 16 में कई रोमांचक मुकाबलों ने किसी का खूब मनोरंजन किया तो किसी के दिल की धड़कने थाम दी. इस सीजन में एक ऐसा मुकाबला आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा, जिसे शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साधारण से ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रचा है. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के जबड़े से नहीं बल्कि कलेजे से ऐसी जीत निकाली थी, जिसकी कल्पना करना भी अन्याय होता, लेकिन रिंकू ने यह करिश्मा कर यह साबित कर दिया कि दुनिया में कुछ भी हो सकता है.

5 गेदों में 28 रनों की दरकार थी और सामने स्ट्राइक पर नौजवान खिलाड़ी रिंकू सिंह थे. क्रिकेटर के मन में यह था कि कैसे ना कैसे मैच जीतना है. फिर क्या रिंकू सिंह ने उठाया बल्ला और यश दयाल की पांचों गेंदों को पवेलियन में पहुंचाकर मैच अपने पाले में कर लिया. शाहरुख खान आज भी इस अविश्वसनीय जीत को नहीं भूले हैं और उन्हें अपने इस स्टार खिलाड़ी से उनकी शादी में नाचने का वादा कर दिया है.

तेरी शादी में नाचने जरूर आऊंगा-शाहरुख खान

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में रिंकू ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान का उनके पास फोन आया और कहा कि वह किसी की शादी में नहीं जाते लेकिन मेरी शादी में जरूर आएंगे. शाहरुख खान, मुझे लोग शादी में बुलाते हैं, लेकिन मैं जाता नहीं, लेकिन तेरी शादी में नाचने जरूर आऊंगा'.

बता दें, शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म 'पठान' की सफलता से सातवें आसमान पर हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है जिसने 1000 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ये भी पढे़ं : कश्मीर में Dunki की शूटिंग, तापसी संग कैमरे में कैद हुए SRK, देखें वीडियो

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details