नई दिल्ली :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'पठान' आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार है, जो 25 जनवरी को खत्म होने जा रहा है. इधर, फिल्म की रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर आदेश जारी किया है. कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म को फिल्म में ओटीटी रिलीज के लिए कुछ जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं.
क्या हैं हाईकोर्ट के आदेश?
दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के मेकर्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि में ऑडियो डिटेल्स, क्लोज कैप्शनिंग और सब-टाइटल्स तैयार करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने यह आदेश इसलिए दिए हैं ताकि यह फिल्म दृष्टिबाधित लोग भी देख सकें. वहीं, कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को 'पठान' के री-सर्टिफिकेशन के लिए भी निर्देश दिए हैं और फिल्म को अपने पास जमा कराने को कहा है.
क्या हैं गाइडलाइन?