मुंबई: शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. 'जवान' स्टार ने मुंबई में अपने फैंस के लिए एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया है. इस दौरान, शाहरुख ने अपने फैंस के साथ 'डंकी ड्रॉप 1' के टीजर का आनंद लिया, जो आज रिलीज हुई है. इवेंट के बाद किंग खान एक बार फिर अपने फैंस से मिलने के लिए मन्नत के बाहर दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुछ समय पहले शाहरुख खान फैंस संग अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करके अपने घर मन्नत लौटे और अपने फैंस से मिलने के लिए एक बार फिर से फैंस का शुक्रियादा करने के लिए मन्नत से बाहर आए. एक पैपराजी ने किंग खान का ये लेटेस्ट वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सुपरस्टार को अपने घर के बाहर खड़े फैंस को प्यार भेजते हुए दिखाया गया है. वीडियो में फैंस को शाहरुख के लिए चीयर करते हुए सुना जा सकता है.
वायरल वीडियो में किंग खान को अपने बेटे आर्यन खान के ब्रांड की टी-शर्ट में देखा जा सकता है. इस दौरान किंग खान दुआ-सलाम करते दिखे. वहीं जाते-जाते किंग खान ने हाथ जोड़कर अपने प्यारे फैंस का शुक्रियादा किया है.