दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: असली जेल में शूट हुई थी 'डंकी', जब चिल्लाने लगे थे खतरनाक कैदी, SRK के साथ हुआ Moye Moye मोमेंट - मोये मोये मोमेंट

Shah Rukh Khan : फिल्म डंकी का एक सीन खतरनाक कैदियों से भरी जेल में हुआ था. यहां, शाहरुख खान से बहुत बड़ी चूक हो गई और अब शाहरुख खान को पता चला कि उनके साथ मोये-मोये मोमेंट हो गया है. देखें वीडियो

Shah Rukh Khan
असली जेल में शूट हुई थी 'डंकी'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 1:23 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड में यह पहली बार हुआ है, जब शाहरुख खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले शानदार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ कोई फिल्म की है. फिल्म डंकी से यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म की शूटिंग से जुड़े रियल एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर किए हैं. डंकी के मेकर्स ने यूट्यूब पर डंकी डायरीज के नाम से आधे घंटे का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में डंकी के बारे में सबकुछ बताया गया है. इसी वीडियो में फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया है कि फिल्म रियल जेल में शूट हुई थी. यह जानने के बाद शाहरुख खान का अलग ही रिएक्शन आया है.

डंकी के डायरेक्टर का पूरा हुआ ये सपना

डंकी डायरीज में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया, मैंने कई हॉलीवुड फिल्में देखीं और उनमें दिखाई जाने वाली जेल काफी अच्छी दिखती हैं, फिल्म संजू में तो मैंने इंडियन जेल में ही शूट किया, लेकिन विदेशी जेल में फिल्म शूट करने का मेरा सपना सच हो गया, इस पर शाहरुख खान को बड़ा धक्का लगा और कहा कि मैं ही मिला था, जेल में शूट के लिए.

शाहरुख खान संग हो गया मोये-मोये मोमेंट

इसके बाद राजकुमार हिरानी बोले कि वहां कैदी टेबल टेनिस खेल रहे थे और थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी, उन्हें डिस्टर्ब नहीं कर सकते, इस पर शाहरुख खान ने कहा वो डेंजर्स क्रिमिनल थे, इस बीच तापसी बोलीं जहां हमारा सेट लगा था, वहां से वो सब खिड़की से बाहर निकलकर चिल्लाते थे, इस पर शाहरुख ने कहा मेरे को पहले लगा वो मेरे फैंस हैं और चिल्ला रहे हैं. बता दें, फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : WATCH : ढोल संग ट्रैक्टर में भरकर चंडीगढ़ से यहां पहुंचे SRK के फैंस, बुक किया फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो

ये भी पढे़ं : 'डंकी' के डायरेक्टर की 'मुन्ना भाई MBBS' के 20 साल पूरे, 'सर्किट' ने फैंस को कहा थैंक्स, संजय दत्त बोले- 'मुन्ना भाई 3..

ABOUT THE AUTHOR

...view details