दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NMACC : शाहरुख से मिलकर झूम उठीं पैरालिंपियन दीपा मलिक, बोलीं- Badshah of Bollywood

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान शनिवार को मुंबई में एनएमएसीसी के 'इंडिया इन फैशन' प्रोग्राम में एक बार भी शामिल हुए. इस बीच पठान स्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैरालंपियन दीपा मलिक का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Shah Rukh Khan meets Paralympian Deepa Malik
दीपा मलिक और शाहरुख खान

By

Published : Apr 2, 2023, 2:04 PM IST

मुंबई :नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्च के दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों, हॉलीवुड हस्तियों, उद्योगपतियों और अन्य लोगों ने शिरकत की. पैरालिंपियन दीपा मलिक भी इस ग्रैंड लॉन्चिंग इवेंट की गवाह बनीं. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पैरालंपिक दीपा मलिक से मिलें. दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आएं. दीपा ने इस प्यारे पल को अपने इंस्टाग्राम पर साझा भी किया है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एनएमएसीसी के 'इंडिया इन फैशन' प्रोग्राम के दूसरे दिन भी शामिल हुए. इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'पठान' स्टार को पैरालंपियन दीपा मलिक का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है. SRK के इस वीडियो ने सभी फैंस का दिल छू लिया है. वहीं, दीपा मलिक ने भी इस पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आपसे फिर से मिलना बहुत अच्छा रहा है. एक बार बादशाह, हमेशा बॉलीवुड के बादशाह.'

इस क्लिप में किंग खान खेल रत्न पुरस्कार विजेता के गाल पर किस (Kiss) कर उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. वह उनका हाथ पकड़कर उनसे बातें करते नजर आ रहे हैं. दीपा के प्यारा वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'किंग खान बहुत दयालु हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'इसीलिए शाहरुख दिलों के बादशाह हैं.' एक फैन ने लिखा, 'जेंटलमैन फॉर अ गेन.'

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
सुपरस्टार शाहरुख खान अगली बार एटली के 'जवान' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा 'पठान' के पाइपलाइन में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी है.

यह भी पढ़ें :NMACC Gala : शाहरुख खान, रणवीर और वरुण के दमदार परफॉर्मेंस ने स्टेज पर लगाई आग, वीडियो देख यूजर बोला- हमारा पठान सब पर कर रहा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details