दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG! किंग खान के 'मन्नत' से गायब हुई लाखों की नेमप्लेट, हैरान कर देगी वजह - शाहरुख मन्नत गायब

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की नेमप्लेट गायब हो गया है. जानकारी के अनुसार नेमप्लेट की किमत लगभग 25 लाख रुपये है, जिसमें हीरा भी जड़ा हुआ है. वहीं, नेमप्लेट गायब होने की वजह हैरानी भरी है.

etv bharat
शाहरुख खान

By

Published : May 28, 2022, 1:43 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड 'किंग खान' के घर 'मन्नत' से उनकी नई नेमप्लेट गायब हो गई है. नेमप्लेट की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. वजह भी हैरान करने वाली है. बता दें कि शाहरुख खान के घर की नई प्लेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. एसआरके के फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे थे. जानकारी के अनुसार शाहरुख की पत्नी गौरी खान द्वारा डिजाइन नेमप्लेट से एक हीरा गिर गया है.

लिहाजा, मरम्मत के लिए इसे हटा दिया गया है. नेमप्लेट सही होने के बाद उसे फिर से लगा दिया जाएगा. गौरतलब है कि शाहरुख खान का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है. शाहरूख खान ने हाल ही में अपने घर का नेम प्लेट बदला था. मन्नत के नेम प्लेट को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. इतना ही नहीं पूरे घर को गौरी ने डिजाइन किया है और घर में कैसे क्या डेकोरेट होगा, इसे भी वही डिसाइड करती हैं. खास बात है कि किंग खान इन चीजों में बिल्कूल भी इंटरफेयर नहीं करते हैं.

वहीं, बात वर्क फ्रंट की करें तो शाहरुख खान कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं. वह लंबे समय के बाद फिल्म 'पठान' में दिखेंगे. फिल्म 'पठान' यशराज बैनर के तले बन रही है. जो कि 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे. इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डंकी' में भी दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details