दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मन्नत में इस मॉडल का शानदार स्वागत, शाहरुख खान ने खुद बेक किया पिज्जा

मन्नत में शाहरुख खान और उनके परिवार ने 2017 की फेमिना मिस इंडिया पंजाब नवप्रीत कौर का शानदार स्वागत किया. इस दौरान किंग खान ने नवप्रीत के लिए खुद पिज्जा बेक किया.

shah rukh khan
नवप्रीत कौर और शाहरुख खान

By

Published : Apr 23, 2023, 6:27 PM IST

मुंबई : 'पठान' एक्टर शाहरुख खान और उनके परिवार ने मॉडल नवप्रीत कौर का अपने घर मन्नत में शानदार अंदाज में स्वागत किया. यही नहीं, बॉलीवुड किंग खान ने खुद उनके लिए पिज्जा बेक भी किया. नवप्रीत ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी और उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान का ऑटोग्राफ भी शामिल है.

नवप्रीत ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने खुद से ये वादा किया था कि मैं इसे पोस्ट नहीं करुंगी, लेकिन यह याद बहुत कीमती है, जिसे मैं अपने तक सीमित नहीं रख सकती. किंग शाहरुख खान ने मेरे लिए अपने हाथों से खुद पिज्जा बनाया. जब तक मैं उनके घर पर थी, मुझे लगा कि मैं सपना देख रही हूं और कोई जल्द ही मुझे जगाने वाला है. मैंने खुद को शांत रखा, क्योंकि मैं खुशी से चिल्लाना नहीं चाहती थी. डाइनिंग टेबल पर वह, उनके परिवार और उनकी मैनेजर पूजा के साथ बैठे होने पर मैंने बहाना बनाकर वॉशरूम जाने की बात की.'

किंग खान और उनके फैमिली एक अच्छा मेजबान कहते हुए, नवप्रीत ने कहा, 'वॉशरुम जाने के लिए रास्ता बताने के लिए शाहरुख खुद कुर्सी से उठे और मुझे वॉशरूम के दरवाजे तक ले गए. मैं खुशी से चिल्लाना चाहती थी. मैंने शीशे में देखा और इस यकीन न करने वाले इंसीडेंट के बारे में सोचकर खुश हो गई. डिनर सर्व किया गया और एक कौर खाकर ही पेट भर गया. मेरा पेट मेरी खुशी को पचाने में लगा था.' नवप्रीत ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को 'डार्लिग' और उनके सबसे छोटे बेटे अबराम को अपना नया 'बेस्ट फ्रेंड' बताया.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें :SRK Fans: 'मन्नत' से शाहरुख खान ने लाडले अबराम संग कहा ईद मुबारक, पल में खिल उठे 'पठान' के फैंस के चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details