दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK at NMACC : नीता-मुकेश के प्रोग्राम में छाया शाहरुख खान का स्मोकी लुक, तस्वीरें देख बोले फैंस- आर्यन खान भी फेल - शाहरुख खान और नीता मुकेश अंबानी

SRK at NMACC : मुंबई में हुए नीता-मुकेश कल्चरल प्रोग्राम में शाहरुख खान ने अपने स्मोकी लुक से फैंस का दिल जीत लिया और वे जमकर शाहरुख खान के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

SRK at NMACC
मुंबई

By

Published : Apr 1, 2023, 10:04 AM IST

मुंबई :बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी के साथ मिलकर बीती शुक्रवार (31 मार्च) की रात पत्नी नीता संग मिलकर नीता-अंबानी कल्चरल सेंटर का आगाज किया. यहां देश और दुनिया से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दस्तक दी थी. नीता-मुकेश के इस कल्चरल प्रोग्राम में बॉलीवुड से तकरीबन सभी स्टार्स यहां पहुंचे थे, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यहां पहुंचे थे तो लेकिन अपनी फैमिली संग दिखाई नहीं दिए. यहां शाहरुख खान की फैमिली संग कैमरे के सामने आए सलमा खान पूरी महफिल ही लूट कर ले गए. वहीं, इस शो से शाहरुख खान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के पठान का लुक देखते ही बन रहा है.

अब जब इस इवेंट से शाहरुख खान तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो फैंस खुश हुए और वह बॉलीवुड के पठान के लुक की तारीफ करने लगे. शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा है, 'वाउ...मुझे लगा आप आर्यन खान हो'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, बादशाह तो अपने बेटे आर्यन खान को लुक में पूरी-पूरी टक्कर दे रहे हैं'. वहीं किंग खान का एक और फैन लिखता है, आपके आने से इवेंट में बहार आई है. अब शाहरुख खान के कई फैंस हैं जो उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें, यहां शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने कोट के नीचे बड़े वी गले की काली रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और गले में एक चेन भी डाली हुई थी. इस पार्टी में शाहरुख खान का लुक देखते ही बन रहा था. वहीं, इस इवेंट में गौरी खान और सुहाना खान ने भी अपन ग्लैमरस लुक से पूरी महफिल लूटने का काम किया. वहीं आर्यन खान भी दमदार लुक में दिख रहे थे और उन्होंने सलमान खान के साथ पोज भी दिए थे.

ये भी पढे़ं : NAMCC : नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में शाहरुख की फैमिली संग सलमान का दिखा शानदार अंदाज, फैंस हुए खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details