हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही बीते सालों से अपनी फिल्मों से कमाल ना कर पा रहे हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. शाहरुख भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखते हैं. इधर, हाल ही में शाहरुख खान को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. यहां से कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. इन तस्वीरों में शाहरुख खान का हाल देख उनके फैंस हैरान-परेशान हो रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ?
बता दें, बीती 3 मई को शाहरुख खान को मुंबई में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑनर' (Légion d'Honneur) से नवाजा गया. फ्रांस के काउंसल जनरल जीन मार्क सेरे कार्लेट ने शाहरुख खान के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है, ' मुंबई में इस सर्वोच्च समान्न अवार्ड की रात मुलाकात से खुश हूं, बॉलीवुड के बादशाह एक उपयुक्त शीर्षक, प्रिय शाहरुख आज दोपहर आपकी मेहमानवाजी के लिए मैं ईमानदारी से प्रशंसा करता हूं'.
वहीं, शाहरुख खान की इन तस्वीरों को देख फैंस का सिर चकरा गया है. शाहरुख खान के कुछ फैंस अभिनेता की हेल्थ पर सवाल कर रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस ने अभिनेता का बचाव किया है.