Jawan Collection Day 15: बॉलीवुड 'बादशाह' शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर रुतबा कायम, जल्द ही 'जवान' होगी 1000 करोड़ के पार! - जवान वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉलीवुड के 'किंग खान' की फिल्म 'जवान' ने सिर्फ दो हफ्तों के अंदर ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली. और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 850 करोड़ के पार पहुंचा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. जानिए फिल्म का 15 वें दिन का कलेक्शन...
मुंबई:शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म अब दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े से कुछ ही कदम दूर है. 19 सितंबर को 'जवान' भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही और लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है. शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में है और यह जल्द ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.
'जवान' जल्द करेगी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
किंग खान की जवान धूमधाम से 7 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. फिल्म के कंटेंट को फैंस क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही शाहरुख स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. फिल्म ने दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये की कमाई करके हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15वें दिन 'जवान' ने भारत में लगभग 15 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसी के साथ भारत में इसकी टोटल कमाई 536 करोड़ के आसपास हो जाएगी. वहीं फिल्म ने 15 वें दिन 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने कुल 907.54 करोड़ा का बिजनेस कर लिया है.जल्द ही जवान 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है, जो कि अपने आप में एक माइलस्टोन होगा.
तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' 7 सितंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. इस एक्शन थ्रिलर में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ने भी इंपोर्टेंट रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त भी कैमियो में नजर आएंगे.