नासिक:फिल्म इंडस्ट्री के 'किंग खान' का जलवा बरकरार है. शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसके साथ ही फिल्म अब ओटीटी पर भी जल्द ही अपना जादू चलाती नजर आएगी. शाहरुख खान के फैंस अपने सुपरस्टार की एक झलक देखकर क्रेजी हो जाते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र से खबर सामने आई है, जिसके अनुसार मालेगांव सिनेमाघर में जैसे ही शाहरुख की जवान शुरू हुई तो फैंस ने सिनेमाघर में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, जिस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने किसी तरह से व्यवस्था को कंट्रोल किया.
मामले को लेकर अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शाहरुख खान के कुछ सुपर एक्साइटेड फैंस ने कल रात सिनेमा हॉल में देर रात के शो में उनकी ब्लॉकबस्टर रिलीज 'जवान' को देखते ही बम फोड़ना शुरू कर दिया. फिल्म शुरू होने के तुरंत बाद दर्शकों ने पटाखे, सुतली बम चलाए और उन्हें अंधेरे में फोड़ दिया. इसके बाद थिएटर को बंद कर दिया और छत पर कई रॉकेट भी दागे, जिससे कई संरक्षक डर गए. अचानक हुए विस्फोटों ने फिल्म देखने आए कई दर्शकों को भयभीत भी कर दिया. ऐसे में जैसे ही अंदर आतिशबाजी हुई, थिएटर प्रबंधन ने शो रोक दिया.