मुंबई:बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड, ऐसी कोई भी एक्ट्रेस नहीं है, 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के साथ खुद को काम करने से रोक सके. अपनी पिछली कुछ फिल्मों में, किंग खान ने दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी कई यंगेस्ट एक्ट्रेसेस संग रोमांस किया है, जो उनकी उम्र के आसपास भी नहीं हैं. शाहरुख, जो इस साल 58 साल के हो जाएंगे, को एक बार फिर आगामी फिल्म 'जवान' में उनसे कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते देखा जाएगा.
नयनतारा
बॉलीवुड के बादशाह अपनी आगामी फिल्म जवान के रिलीजिंग में व्यस्त हैं. 'पठान' के बाद किंग खान 'जवान' के रूप में सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वह टॉलीवुड सुपरस्टार नयनतारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे. 57 साल शाहरुख खान को पहली बार 38 साल की नयनतारा के साथ जोड़ा गया है. एटली की आगामी एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. इस फिल्म में वह कैमियो करती नजर आएंगी.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
इससे पहले शाहरुख खान दीपिका पादुकोण संग रोमांस करते दिख चुके हैं. दोनों एक साथ कई फिल्में कर चुके हैं. 2007 में रिलीज हुई 'ओम शांति ओम' से दीपिका पहली बार किंग खान के साथ नजर आई थी. उस समय दीपिका 21 साल की थीं, जबकि शाहरुख 42 साल के थे. इसके बाद दोनों को चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और हैप्पी न्यू ईयर (2014) में देखा गया. उनकी आखिरी फिल्म 'पठान' (2023) है.
कैटरीना कैफ
जीरो में अनुष्का और शाहरुख के साथ-साथ कैटरीना कैफ भी थीं. इस समय सुपरस्टार की उम्र 40 थी. कैटरीना शाहरुख से 17 साल छोटी थीं. उन्होंने उनके साथ 'जब तक है जान' (2012) में भी काम किया है.