दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

John Abraham on SRK : 'शाहरुख खान कोई एक्टर नहीं हैं', जानें भरी प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम - Pathaan box office collection

John Abraham on SRK : जॉन ने पठान की प्रेस कांफ्रेंस में सरेआम कहा कि 'शाहरुख खान कोई एक्टर नहीं हैं...'. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम.

John Abraham on SRK
जॉन

By

Published : Jan 31, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : पठान की अपार सफलता के बीच फिल्म की पूरी टीम ने मीडिया इंटरेक्शन में खुलकर बात की. इस दौरान शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने 'पठान' पर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. यह पहली बार है जब पठान की स्टारकास्ट पहली बार मीडिया के सामने आई है. गौरतलब है कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म की कोई प्रमोशन नहीं की थी और ना ही शाहरुख, दीपिका और जॉन को किसी इंटरव्यू के लिए परमिशन दी थी. अब पठान के 5 दिन में 500 करोड़ रुपये कमाने के बाद पूरी स्टारकास्ट पब्लिक के सामने आई है. यहां, जॉन ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि एक्टर नहीं हैं..जानते हैं ऐसा क्यों बोले जॉन.

बातचीत के दौरान बोलते शाहरुख खान

शाहरुख कोई एक्टर नहीं हैं- जॉन अब्राहम

'पठान' की कामयाबी पर बोलते हुए जॉन ने शाहरुख खान की तारीफ के कसीदे पढ़े और कहा कि शाहरुख खान एक्टर नहीं हैं...बल्कि एक इमोशन हैं. जॉन के इस बयान पर पूरा माहौल ही बदल जाता है और शो में बैठे संग सभी लोग चिल करते हैं. जॉन ने कहा कि यह पहली बार है जब वह शाहरुख खान संग बड़े पर्दे पर उतरे हैं. बता दें, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म हाउसफुल सीरीज में जॉन को देखा गया था.

जॉन अब्राहम को किस करते हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान ने किया जॉन किस

वहीं, इस शो में शाहरुख खान के चेहरे पर कमबैक की खुशी साफ झलक रही थी. पूरे आठ साल बाद शाहरुख की किसी फिल्म ने पर्दे पर जादू दिखाया है. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के बाद शाहरुख खान का स्टारडम जाता नजर आ रहा था, लेकिन 'पठान' ने शाहरुख के साथ-साथ बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाने का काम किया है. वहीं, शाहरुख खान ने पठान की सफलता का श्रेय जॉन अब्राहम को भी दिया और उनके गाल पर जोरदार किस किया. शाहरुख खान ने पठान की तिकड़ी को अमर-अकबर एंथनी की जोड़ी भी बताया.

पठान का कलेक्शन

बता दें, पठान ने छठवें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इन 6 दिनों में पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 300 करोड़ के पार जा चुका है और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ये भी पढे़ं : Pathaan Box Office Collection Day 6 : 'पठान' ने 6 दिन में किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार, KGF-2 को पछाड़ा

Last Updated : Jan 31, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details