दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Is India Tom Cruise : 'इंडिया के टॉम क्रूज हैं शाहरुख', विदेशी जर्नलिस्ट के ट्वीट पर 'किंग खान' के फैंस का हुआ पारा हाई, सुनाई खरी-खोटी - शाहरुख खान और टॉम क्रूज

Shah Rukh Khan Is India Tom Cruise : एक अमेरिकन पत्रकार ने शाहरुख खान को इंडिया का टॉम क्रूज बता दिया है, जिस पर अब शाहरुख खान के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चल गया है और वे इस पत्रकार को खूब सुना रहे हैं.

Shah Rukh Khan Is India Tom Cruise
इंडिया के टॉम क्रूज हैं शाहरुख खान

By

Published : Feb 3, 2023, 5:14 PM IST

मुंबई :शाहरुख खान का फिल्म 'पठान' की सक्सेस से पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. फिल्म ने 9 दिनों में 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म अभी
भी इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ऐसे में शाहरुख खान अपनी सफलता से दुनियाभर में वाहवाही लूट रहे हैं. शाहरुख खान को लेकर एक ब्राजीलियन ऑथर ने उन्हें 'किंग और लेजेंड' बताया था और अब 'पठान' की अपार सफलता को देख एक अमेरिकन पत्रकार ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पत्रकार ने शाहरुख खान की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से कर दी है, जिस पर शाहरुख खान के फैंस का पारा हाई हो गया है.

क्या लिखा है अमेरिकन पत्रकार ने ट्विट में?

अमेरिकन जर्नलिस्ट स्कॉट मेंडलेसन ने 3 फरवरी को अपने ट्वीट में शाहरुख खान की पठान की सफलता को देख लिखा है, 'शाहरुख खान भारत के टॉम क्रूज हैं, जिन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से बॉलीवुड को जिंदा कर दिया है'.

भड़क उठे शाहरुख खान के फैंस

अब इस अमेरिकन पत्रकार के इस ट्वीट पर शाहरुख खान के फैंस भड़क उठे हैं और उनके ट्वीट पर रीट्वीट कर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा है, 'वो इंडिया के टॉम क्रूज नहीं हैं, वो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान हैं'. किंग खान का अगला फैन लिखता है, 'अनादर'.

शाहरुख खान के एक और फैन लिखा है, 'एसआरके किंग हैं, एक्शन, रोमांस, ड्रामा, स्टाइल, एटीट्यूड के साथ मल्टीडिमेंशनल ग्रेट एक्टर हैं, कोई भी उनके करीब नहीं है, कभी भी उनकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से ना करें'. एक फैन ने तो हद ही कर दी और लिखा, 'टॉम क्रूज हॉलीवुड के शाहरुख खान है, इस बारे में क्या ख्याल है'.?

पठान का कलेक्शन कितना?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नौ दिन पूर कर लिए हैं और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 351 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म अभी थिएटर्स में छाई हुई है.

ये भी पढ़ें :Pathaan In Pakistan : बैन के बावजूद पाक पहुंची 'पठान', गैर-कानूनी रूप से चल रही फिल्म से पड़ोसी मुल्क में मचा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details