हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह, पठान, किंग ऑफ रोमांस, किंग खान और अब 'जवान' शाहरुख खान का इंडियन सिनेमा में डगमगाता स्टारडम उनकी दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने वापस दिला दिया है. शाहरुख खान ने अपनी इन फिल्मों से साबित कर दिया है कि वह अभी भी बॉलीवुड में 'जिंदा बंदा' हैं. शाहरुख खान की हालिया रिलीज एक्शन पैक्ड फिल्म 'जवान' ने तो बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है. फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कलेक्शन कर तबाही मचा दी है. अब शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक फिल्म की फीस बढ़ा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्री इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के लिए शाहरुख ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यह फिल्म मौजूदा साल के आखिरी महीने में रिलीज होगी. यह फिल्म क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख ने 100 करोड़ के साथ फिल्म के प्रोफिट में भी हिस्सा रखा है. 'डंकी' के प्रोफिट में 60 फीसदी हिस्सा शाहरुख का होगा, ऐसा कहा जा रहा है.