दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AskSRK Session: शाहरुख ने सलमान के फैंस से मांगी माफी, अक्षय कुमार के लिए कह दी ये बात - शाहरुख खान ट्विटर लाइव सेशन

फैंस ने शाहरुख खान से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को लेकर भी बड़ा सवाल किया है. आइए पढ़ते हैं शाहरुख और उनके फैंस के इन सवाल-जवाबों का सिलसिला

AskSRK session
AskSRK session

By

Published : Nov 5, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद :'पठान' स्टार शाहरुख खान ट्विटर पर अपने फैंस से लाइव जुड़े हुए हैं. 'किंग खान' यहां अपने फैंस के एक-एक सवालों का दिल से जवाब दे रहे हैं. 'बादशाह' के फैंस उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स से उनके रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं. इधर, फैंस ने शाहरुख खान से सलमान खान, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को लेकर भी बड़ा सवाल किया है. आइए पढ़ते हैं शाहरुख और उनके फैंस के इन सवाल-जवाबों का सिलसिला.

1. फैन का सवाल

जॉन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

शाहरुख खान का जवाब

सालों से जॉन का जानना मेरे लिए सुखद रहा है और उनके साथ काम करना भी. वह सबसे ज्यादा नम्र और संस्कारी हैं.

2. फैन का सवाल

सर, जब भी आपको एक्टर विजय सर के साथ देखता हूं लगता है कि आप दोनों एक दूजे को कितना सम्मान और प्यार दे रहे हैं. आप कब साथ में फिल्म करेंगे?

शाहरुख खान का जवाब

वह वाकई में बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. फिल्म होंगी और वो चाहे अगर वे चाहे तो करेंगे.

3. फैन का सवाल

सोचा था फिल्म 'पठान' अपनी गर्लफ्रेंड संग देखूंगा, लेकिन तब तक उसकी शादी किसी और से हो जाएगी?

शाहरुख खान का जवाब

बहुत माफी चाहता हूं दोस्त. लेकिन अकेले में भी फिल्म अच्छी लगेगी. चिंता मत करो.

4. फैन का सवाल

दीपिका के साथ काम कैसे चल रहा है. आप दोनों कमाल हो?

शाहरुख खान का जवाब

एक एक्टर और स्टार होने के साथ उनकी शानदार क्षमताएं और उनका काम पूरी फिल्म में देखने लायक है.

5. फैन का सवाल

मेरे फेवरेट और इंस्पिरेशन अक्षय कुमार के बारे में कुछ कहो?

शाहरुख खान का जवाब

वह मेरे सालों से एक अच्छे दोस्त हैं और वह बहुत मेहनती हैं.

6. फैन का सवाल

सलमान खान के बारे में एक शब्द?

शाहरुख खान का जवाब

ऑसम और बहुत दयालू. दो शब्द हो गए...माफी चाहूंगा, लेकिन भाई है ना.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 16: जाह्नवी कपूर ने शो में की जमकर मस्ती, सलमान खान ने लगाई साजिद खान की क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details