हैदराबाद :'पठान' स्टार शाहरुख खान ट्विटर पर अपने फैंस से लाइव जुड़े हुए हैं. 'किंग खान' यहां अपने फैंस के एक-एक सवालों का दिल से जवाब दे रहे हैं. 'बादशाह' के फैंस उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स से उनके रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं. इधर, फैंस ने शाहरुख खान से सलमान खान, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को लेकर भी बड़ा सवाल किया है. आइए पढ़ते हैं शाहरुख और उनके फैंस के इन सवाल-जवाबों का सिलसिला.
1. फैन का सवाल
जॉन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
शाहरुख खान का जवाब
सालों से जॉन का जानना मेरे लिए सुखद रहा है और उनके साथ काम करना भी. वह सबसे ज्यादा नम्र और संस्कारी हैं.
2. फैन का सवाल
सर, जब भी आपको एक्टर विजय सर के साथ देखता हूं लगता है कि आप दोनों एक दूजे को कितना सम्मान और प्यार दे रहे हैं. आप कब साथ में फिल्म करेंगे?
शाहरुख खान का जवाब
वह वाकई में बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. फिल्म होंगी और वो चाहे अगर वे चाहे तो करेंगे.
3. फैन का सवाल
सोचा था फिल्म 'पठान' अपनी गर्लफ्रेंड संग देखूंगा, लेकिन तब तक उसकी शादी किसी और से हो जाएगी?
शाहरुख खान का जवाब
बहुत माफी चाहता हूं दोस्त. लेकिन अकेले में भी फिल्म अच्छी लगेगी. चिंता मत करो.