मुंबई: 'द आर्चीज़' की स्ट्री से दो दिन पहले, 5 दिसंबर को मुंबई में नेटफ्लिक्स फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर होस्ट किया गया. सुहाना खान के 'द आर्चीज़' प्रीमियर में शाहरुख खान पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान, अबराम और के साथ पहुंचे. इस दौरान एसआरके फैमिली रेड कार्पेट पर पोज देती दिखीं. इवेंट से एसआरके फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुखान, गौरी खान, सुहाना, आर्यन और अबराम का वीडियो साझा किया है. वीडियो में शाहरुख खान को अपनी पत्नी गौरी खान और दोनों बेटों अबराम और आर्यन खान के साथ द आर्चीज स्क्रीनिंग में शिरकत होते हुए देखा जा सकता है. गौरी की मां सविता छिब्बर भी उनके साथ शामिल हुईं.
यह फिल्म शाहरुख की बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म है. इस खास मौके पर एसआरके फैमिल ब्लैक ड्रेस कोड में नजर आई. वीडियो में शाहरुख खान को अपनी बेटी की डेब्यू को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. किंग खान ने द आर्चीज के नाम का टी-शर्ट पहना है.