हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मच अवेटेड पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म की ट्रेलर डेट का एलान हुआ है, जो 15 जून को रिलीज होने जा रहा है. आलिया भट्ट ने फिल्म की ट्रेलर डेट का एलान कर एक टीजर भी साझा किया था. इस टीजर में रणबीर और आलिया भट्ट समेत फिल्म की लीड स्टारकास्ट का लुक सामने आ गया है. इस टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोर मच रहा है.
क्योंकि इस टीजर में सभी किरदारों के लुक सामने लाए गए...लेकिन एक किरदार जिसकी सिर्फ पीठ दिखाई गई है..उसका चेहरा नहीं दिखाया है. पता हैं क्यों...क्योंकि वह फिल्म में गेस्ट रोल में चौंकाने वाला एंट्री सीन है और यह एंट्री किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की है.
बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' की शरुआती शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर का फिल्म में कैमियो होगा. अब सोशल मीडिया पर फैंस ने जब इस टीजर को देखा तो उन्होंने दावा किया है यह शाहरुख खान है. इस टीजर में बड़े बाल और हाथ में त्रिशुल लिए इस किरदार को दिखाया गया है.
फैंस वीडियो शेयर कर रहे हैं कि इस सीन में उनकी चाल और स्टाइल से पता चलता है कि यह वाकई में शाहरुख खान हैं. अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला हो रहा है.