दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan First Day First Show : आइकॉनिक गैलेक्सी में सुबह 9 बजे शो होने वाली पहली फिल्म होगी 'पठान', जानें कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग - पठान की एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पठान' आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी में सुबह 9 बजे शो होगी. ऐसा करने वाली 'पठान' पहली फिल्म होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 7:00 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. पठान 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में खबर है कि मुंबई में प्रतिष्ठित गेयटी गैलेक्सी में पठान के पहले दिन का पहला शो रात 12 बजे के बजाय सुबह 9 बजे दिखाया जाएगा. एसआरके यूनिवर्स के सह-संस्थापक यश परयानी ने इस खबर की पुष्टि की है.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसआरके यूनिवर्स के सह-संस्थापक यश परयानी ने पुष्टि की है कि शो वास्तव में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. ऐसे में 'पठान' पर इस बड़ी खबर को लेकर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा 'मॉर्निंग शो गेयटी, बांद्रा में... 1972 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार पठान 25 जनवरी 2023 को प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा, बांद्रा में मॉर्निंग सुबह 9 बजे दिखाई जाएगी... शाहरुख फैन क्लब ने फिल्म की भव्य रिलीज का जश्न मनाने के लिए सिनेमाघर बुक कर लिया है'.

जानें कब शुरू होगी पठान की एडवांस बुकिंग
आगे बता दें कि स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'पठान' के साथ शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख के फैन अपने फेवरेट एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. लिहाजा निर्माताओं ने रिलीज से 5 दिन पहले फिल्म की अग्रिम बुकिंग खोलने का फैसला किया है. फिल्म के लिए अग्रिम बुकिंग 20 जनवरी से शुरू होगी. प्रोडक्शन हाउस की रणनीति रिलीज से पहले 'पठान' के प्रचार को चरम बिंदु तक ले जाने की है.



इस बाबत वाइस डिस्ट्रीब्यूशन प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा कि 'पठान के लिए एडवांस बुकिंग भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में सामान्य 2डी वर्जन के साथ-साथ हिंदी में आईमैक्स, 4डीएक्स, डी बॉक्स और आईसीई वर्जन जैसे प्रीमियम फॉर्मेट के लिए 20 जनवरी को खुलेगी. उन्होंने कहा 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म को रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित है.

यह भी पढ़ें:SS Rajamouli Taunted Karan Johar : आपने मुझे क्या दिया? जानें करण जौहर को ऐसा क्यों बोले एसएस राजामौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details