मुंबई:सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. पठान 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में खबर है कि मुंबई में प्रतिष्ठित गेयटी गैलेक्सी में पठान के पहले दिन का पहला शो रात 12 बजे के बजाय सुबह 9 बजे दिखाया जाएगा. एसआरके यूनिवर्स के सह-संस्थापक यश परयानी ने इस खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसआरके यूनिवर्स के सह-संस्थापक यश परयानी ने पुष्टि की है कि शो वास्तव में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. ऐसे में 'पठान' पर इस बड़ी खबर को लेकर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा 'मॉर्निंग शो गेयटी, बांद्रा में... 1972 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार पठान 25 जनवरी 2023 को प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा, बांद्रा में मॉर्निंग सुबह 9 बजे दिखाई जाएगी... शाहरुख फैन क्लब ने फिल्म की भव्य रिलीज का जश्न मनाने के लिए सिनेमाघर बुक कर लिया है'.