मुंबई:बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान की हालिया रिलीज सुपरहिट फिल्म 'जवान' ओटीटी पर सफलता की आंधी लाने को तैयार है. जी हां! 'जवान' की ओटीटी रिलीज डेट आ चुकी है. ऐसे में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हम लेकर आए हैं. एटली निर्देशित फिल्म 'किंग खान' के जन्मदिन (2 नवंबर) को ओटीटी पर रिलीज होगी. शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण के साथ ही मल्टीस्टारर फिल्म का जादू अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने को तैयार है.
Jawan OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर चलेगा 'जवान' का जादू, इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म - शाहरुख खान की फिल्म
बॉक्स ऑफिस के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' OTT पर धमाल मचाने को तैयार है. सुपरहिट फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. यहां जानिए.
Published : Oct 6, 2023, 10:04 PM IST
जानकारी के अनुसार 'किंग खान' फैंस को तोहफा देने का मूड बना चुके हैं. लिहाजा फिल्म उनके बर्थडे के अवसर पर (2 नवंबर) ओटीटी चैनल पर स्ट्रीमिंग होने को तैयार है. जानकारी के अनुसार बादशाह की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. 'जवान' की टीम 11 अक्टूबर को ओटीटी रिलीज के लिए वीडियो की शूटिंग करेगी. ओटीटी प्रोमो में शाहरुख खान और नयनतारा के साथ ही दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर के साथ ही एजाज खान और योगी बाबू भी नजर आएंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान जवान निर्देशक ने खुलासा कर बताया था कि वह ओटीटी के लिए फिल्म पर कुछ काम कर रहे हैं, जो कि फैंस को सरप्राइज देगा. साउथ डायरेक्टर ओटीटी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि वह परफेक्ट लेंथ और इमोशन्स के साथ फिल्म को ओटीटी पर उतारेंगे. ऐसे में यह खबर उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है, जो कि अभी तक 'जवान' नहीं देख पाए हैं या उन्हें दोबारा फिल्म देखने की इच्छा है. ऐसे में दर्शक ओटीटी पर घर बैठे आराम से 'जवान' देख सकते हैं और अपने 'किंग खान' का जन्मदिन मना सकते हैं.