WATCH : गंभीर बीमारी से जूझ रहे फैन ने वेंटिलेटर पर बैठे थिएटर में देखी 'जवान', वायरल हुआ वीडियो - जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
WATCH : शाहरुख खान के फैंस की कमी नहीं हैं. पठान के बाद फिल्म जवान की रिलीज ने भी बता दिया है शाहरुख खान का स्टारडम अभी जिंदा है. यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान का एक फैन वेंटिलेटर पर फिल्म जवान देखने के लिए थिएटर पहुंचा और पूरी फिल्म भी देखी. आप भी देखें यह वायरल वीडियो..
हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म आज 15 सितंबर को अपने रिलीज के 9 दिन पूरे करने जा रही है. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 696 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. यह फिल्म के आठ दिन की कमाई का वर्ल्डवाइड आंकड़ा हैं. फिल्म जवान के डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो यह 400 करोड़ के करीब पहुंच चुका है . अब तय है कि फिल्म 9वें दिन 700 और 400 करोड़ के क्लब में एंट्री करने जा रही है. वहीं, जवान की बढ़ती कमाई के बीच फैंस के दिवानगी भी फिल्म को लेकर बढ़ती जा रही है.
शाहरुख खान के जबरा फैन
गंभीर बीमारी से जूझ रहे शाहरुख खान के इस फैन का नाम अनीस फारूकी है और इन्होंने वेंटिलेटर पर जाकर थिएटर में पूरी फिल्म देखी है. इससे पहले प्रिसा नाम के एक लड़की ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें वह जवान के सॉन्ग चलैया पर नाचती दिख रही थीं.
वहीं, शाहरुख खान ने इस लड़की के वीडियो पर रिएक्ट कर उनको थैंक्स कहा था. शाहरुख खान ने अपने एक्स पोस्ट में इस वीडियो को शेयर कर लिखा था यह वाकई में बहुत अच्छा है, थैक्यू, आप जल्दी ठीक हो जाएंगी और फिल्म देखें, आपके अगले वीडियो का इंतजार रहेगा, लेकिन पहले आप अस्पताल से बाहर आ जाओ...लव यू.
बता दें, 'जवान' शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है. फिल्म पठान शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 1040 करोड़ रुपये कमाए थे. अब वहीं, जवान ने आठ दिनों में 696 करोड़ रुपये कमाकर बता दिया है कि फिल्म 15 दिनों से पहले ही 1000 करोड़ का कारोबार कर बॉलीवुड में इतिहास रच देगी.