दिल्ली

delhi

कोई 'पठान' फिल्म देखने क्यों जाए? सवाल का शाहरुख खान ने इस अंदाज में दिया जवाब

By

Published : Dec 18, 2022, 10:59 AM IST

देशभर में चल रहे पठान के बेशर्म रंग विवाद के बीच शाहरुख खान ने बताया है कि यह फिल्म दर्शकों को क्यों देखनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत के दौरान 'पठान' देखने के कारण का खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने आस्क एसआरके (Ask Srk) में बताया कि हर किसी को उनकी अपकमिंग फिल्म क्यों देखनी चाहिए. शनिवार को शाहरुख द्वारा आयोजित सेशन में एक फैन ने उनसे उनकी अपकमिंग थ्रिलर ड्रामा 'पठान' के बारे में पूछा, जिसे लेकर उन्होंने जवाब दिया.

बता दें कि ट्विटर आस्क एसआरके सेशन में एक यूजर ने लिखा, 'कोई पठान फिल्म देखने क्यों जाए?' जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है मजा आएगा इसलिए...पठान'. 15 मिनट के AskSRK सेशन के दौरान 'डॉन' एक्टर ने अपने करियर, परिवार और फीफा विश्व कप के बारे में बात की और इससे संबंधित कई सवालों के जवाब दिए. सोशल मीडिया पर SRK का फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में है.

फिल्म जगत को 'बाजीगर', 'कभी हां कभी ना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा' जैसी कई यादगार और हिट फिल्में देने वाले किंग खान अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' में शाहरुख जासूस की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही आलोचनाओं का शिकार हो गया, जिसका जमकर विरोध हो रहा है. शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ डायरेक्टर एटली की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. (एएनआई).

यह भी पढ़ें:Ask SRK: मेसी के लिए धड़कता है किंग खान का दिल, एम्बाप्पे के लिए कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details