हैदराबाद :शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' की प्रमोशन में जुट गए हैं. बीती 31 अगस्त को फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच फिल्म को लेकर खलबली मचा दी है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद शाहरुख खान दुबई पहुंचे और वहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म 'जवान' का ट्रेलर स्क्रीन किया. वहीं, 'जवान' के ट्रेलर में सुनाई दिए शाहरुख खान के डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. अब शाहरुख खान ने यही डायलॉग बुर्ज खलीफा पर बोला और बताया है कि उन्होंने यह डायलॉग किसे डेडिकेट किया है.
शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा पर एंट्री करते ही हंगामा मचा दिया है. बीती देर रात शाहरुख खान ने जवान के मेकर्स के साथ दस्तक थी और हजारों फैंस के बीच जवान का ट्रेलर स्क्रीन किया. यहां शाहरुख खान ने अपनी फिल्म और रोल और इसके डायलॉग से जुड़ी बातों पर भी चर्चा की थी.