दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : स्टेज पर Hula Hoop परफॉर्म कर क्वीन बनीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, फैंस बोले Pretty - सुहाना खान डांस

Suhana Khan Hula Hoop video : सुहाना खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्चीज' की प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस बीच शाहरुख खान की लाडली स्टेज पर हुला हूप डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं. यहां देखिए वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 9:41 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज 'जवान' की बंपर सफलता से गदगद हैं. वहीं, उनकी अपकमिंग 'डंकी' भी रिलीज को तैयार है. इस बीच किंग खान की लाडली सुहाना खान की डेब्यू फिल्म भी रिलीज को तैयार है. इस बीच सुहाना खान फिल्म के प्रमोशन में जोर शोरों के साथ लगी हुई हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रही हैं. ऐसे में सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुला हूप करती नजर आ रही हैं. सुहाना की स्टेप्स पर फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रेल भी कर रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुहाना खान एक खूबसूरत फ्लोरल ग्रीन कलर का फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 'द आर्चीज' के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची शाहरुख खान की लाडली स्टेज पर हुला हूप स्टेप्स करती नजर आ रही हैं और उनका मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. वीडियो में सुहाना के साथ खुशी कपूर समेत आर्चीज की टीम भी नजर आ रही है.

हालांकि, वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स सुहाना को इनोसेंट और क्यूट तो कुछ उन्हें ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. आगे बता दें कि 'आर्चीज' का अभी तक कुल चार गाना रिलीज हो चुका है. स्टारकिड्स से भरी फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर के साथ ही वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल के साथ ही युवराज मेंडा भी लीड रोल में हैं. आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:किसी ने कहा 'नर्सरी डांस' तो कोई बोला 'Annual Function', स्टेज पर परफॉर्म कर ट्रोल हुए रूमर्ड कपल अगस्त्य नंदा-सुहाना खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details