मुंबई :शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया कि वह कहीं और नहीं, बल्कि मुंबई में हैं. दरअसल, सुहाना ने मंगलवार को दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें से एक उन्होंने अपने फैंस से अनुमान लगाने के लिए कहा कि वह अभी कहां हैं? वहीं, दूसरी स्टोरी में बताया कि वह न्यूयॉर्क सिटी में हैं. वहीं, कुछ घंटे के बाद खान फैमिली की लाडली ने एक और स्टोरी शेयर कर बताया है कि वह मुंबई में है. उन्होंने अपने फैंस संग मजाक किया था.
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी मुंबई लोकेशन के साथ अपनी एक शार्ट क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'यह बस मजाक था. लेकिन अब कुछ सुपर एक्साइटिंग करने के लिए तैयार हो रही हूं.' हालांकि, सुहाना का यह फन पोस्ट काफी मजेदार रहा. लेकिन, अब उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है. जी हां, सुहाना अब एक पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड का नया चेहरा बन चुकी हैं.