कोलकाता :आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में 6 अप्रैल को खेला गया. यहां शाहरुख खान अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अपनी बेटी सुहाना खान संग पहुंचे थे. इस मुकाबले में भले ही कोहली की टीम शाहरुख खान की टीम से हार गई हो, लेकिन मैदान में 'किंग कोहली' और 'किंग ऑफ रोमांस' ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. मैच समाप्त होने के बाद शाहरुख खान ने कोहली संग अपनी हिट फिल्म 'झूमे जो पठान' पर जमकर डांस किया है. अब खेल के मैदान से यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस भी इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
भरे मैदान में कोहली संग थिरके किंग खान
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम केकेआर ने मौजूदा आईपीएल में अपनी पहली जीत बड़े अंतर से हासिल की है. केकेआर ने आरसीबी को 20 ओवरों में 206 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया था, लेकिन आरसीबी केकेआर से 81 रनों से हार गई. इस जीत की खुशी में शाहरुख खान मैदान में आए और पहले तो कोहली पर प्यार लुटाया और उसके बाद उन्होंने कोहली को झूमे जो पठान पर स्टेप्स सिखाए और भी दोनों ने जमकर डांस किया.