हैदराबाद :फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. करण जौहर ने इस खास मौके पर अपनी खास दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स को शानदार पार्टी दी. साथ ही करण ने अपनी पार्टी में गेस्ट को रेड कार्पेट पर एंट्री कराई. कुल मिलाकर करण जौहर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस पार्टी में एक शख्स की कमी थी, जिसने बाद में सीक्रेट एंट्री ली. दरअसल, बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की.
बता दें, करण जौहर के बर्थडे के दो दिन चले सेलिब्रेशन में एक-एक स्टार ने एंट्री ली थी, लेकिन शाहरुख खान का कहीं भी अता-पता नहीं था. ऐसे में शाहरुख खान ने इस पार्टी में सीक्रेट एंट्री और बर्थडे पार्टी में जमकर डांस किया.
शाहरुख खान का डीजे फ्लोर पर डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पार्टी में शाहरुख ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे. शाहरुख इस वायरल वीडियो में अपनी ही फिल्म कुछ-कुछ होता है के सुपरहिट सॉन्ग कोई मिल गया पर जमकर डांस कर रहे हैं.