दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के ट्विटर पर 13 साल पूरे, ऋषभ पंत के लिए की दुआ, आलिया को कहा 'अम्मा भट्ट कपूर', पढ़ें मजेदार चैट - आस्क एसआरके

#AskSRK Session: शाहरुख खान ट्विटर पर अपने 13 साल पूरे करने पर फैंस से जुड़े हुए हैं और उनके मजेदार और तीखें सवालों का खूबसूरती से जवाब दे रहे हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

By

Published : Jan 4, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:27 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू कर चुके हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस बीच शाहरुख खान फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब शाहरुख 4 जनवरी को ट्विटर पर अपने 13 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि उन्हें ट्विटर पर 13 साल हो गये हैं. ऐसे में #AskSRK लाइव सेशन में शाहरुख अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. इधर शाहरुख खान फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े फैंस के अजीबो-गरीब सवालों का सामना कर उन्हें अपनी भाषा में जवाब दे रहे हैं.

शाहरुख की एक फैन ने लिखा है, सर मैं अब आपको पठान ही कहूंगी तो इस पर शाहरुख ने कहा है कि ठीक है और मैं अब से आपको अम्मा भट्ट कपूर कहूंगा.

पठान में सलमान की एंट्री कब होगी

एक फैन ने पूछा- सर, फिल्म पठान में सलमान भाई की एंट्री कब होगी तो इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते लिखा है, 'पठान एक इंटरएक्टिव फिल्म है जब भी आप चाहते हैं कि भाई फिल्म में आए तो टिकट पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करें और वह फिल्म में आ जाएंगे.

एक फैन ने रजनीकांत और दूसरे ने विजय सेतुपथि जैसे दोनों साउथ सुपरस्टार के लिए एक-एक शब्द बोलने के लिए कहा है. इस पर शाहरुख ने रजनीकांत के लिए 'बॉसमैन' और विजय के लिए 'ऑसम' लिखा है.

साउथ एक्टर रजनीकांत के लिए क्या बोले शाहरुख खान
साउथ एक्टर विजय के लिए क्या बोले शाहरुख खान

एक फैन ने पूछा, 'खान साहब आपका फैमिली बैकग्राउंड को कश्मीरी है, तो आप खान क्यों लगाते हैं? इस पर शाहरुख ने कहा, 'पूरी दुनिया मेरा परिवार है, फैमिली के नाम से नाम नहीं होता..काम से नाम होता है...छोटी बातों में मत पढ़ों प्लीज'.

एक यूजर ने तो हद ही कर दी और कहा, 'शाहरुख सर आपसे रिप्लाई लेने के लिए दो शादी कर ली दोनों ही पत्नी प्रेग्नेंट हो गईं अब तो रिप्लाई कर दो'. शाहरुख ने जवाब दिया, 'अब तो बेटा पत्निया रिप्लाई देंगी तुझे'.

ऋषभ पंत के लिए शाहरुख ने की दुआ

एक फैन ने कहा सर ऋषभ पंत के लिए कुछ दुआ करो तो शाहरुख ने कहा , 'इंशाल्लाह वह जल्द ठीक हो जाएंगे और वह एक फाइटर है और बहुत टफ इंसान भी'.

शाहरुख ने एक फैन को लताड़ भी लगाई. दरअसल, इस यूजर ने कहा है कि पठान फ्लॉप होगी और आप रिटायरमेंट ले लो.. इस पर शाहरुख ने कहा बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते.

फैंस के मजेदार सवालों का जवाब देते शाहरुख खान

वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'सर ऋतिक रोशन आपकी तरह बॉडी दिखा रहे हैं. शाहरुख खान ने कहा, मैंने दुग्गू (ऋतिक रोशन) से टिप्स लेकर यह बॉडी बनाई है.

ये भी पढे़ं : 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो', 'पठान' का ट्रेलर लीक हो गया है, अब मौसम बिगड़ने वाला है

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details