मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पिछले कुछ महीनों से पैपराजी की फेवरेट बन गई हैं. वह अक्सर सैलून, रेस्टोरेंट और फिल्मी पार्टियों में जाते वक्त स्पॉट होती हैं. हाल ही में सुहाना ने दुबई के एक इवेंट से अपनी खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस पर शाहरुख खान ने मजेदार कमेंट किया है. उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दुबई में 'अटलांटिस द रॉयल' का एक इवेंट था, जिसमें किंग खान की बेटी सुहाना खान अपनी मां गौरी खान संग पहुंची थीं. सुहाना ने यहां की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'अटलांटिस द रॉयल' को थैंक्यू बोला है. सुहाना के इस पोस्ट पर पापा शाहरुख ने एक फनी कमेंट किया है. शाहरुख ने सुहाना के पोस्ट पर लिखा है, 'बेहद खूबसूरत बेबी, आप घर में जो पजामा पहनती हैं, उसके बिल्कुल विपरीत है.' पापा शाहरुख के इस कमेंट पर सुहाना ने इमोजी के साथ थैंक्यू बोला है.
सुहाना ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सुहाना ब्लैक कलर के हॉल्टर नेक गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुहाना अपनी मां गौरी खान और बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ नजर आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस के अलावा सुहाना पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुहाना खान के फोटो की शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने भी तारीफ की है.