दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger 3: 'भाईजान' की फिल्म में इस तरह होगा 'पठान' का कैमियो, जानें किस सीन में होगी एंट्री - शाहरुख खान इन टाइगर 3 AS पठान

सलमान खान की अपकमिगं फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान कैमियो करेंगे, वे भाईजान की फिल्म में पठान के तौर पर एंट्री करेंगे. जानें फिल्म में किस समय पर होगी किंग खान की एंट्री...

Shah rukh cameo in salman film tiger 3
शाहरुख करेंगे सलमान की टाइगर 3 में कैमियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 1:57 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. इससे पहले रिलीज हुई 'पठान' ने भी शानदार सफलता हासिल की थी. जिसमें सलमान खान ने जबरदस्त कैमियो किया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में किंग खान बतौर पठान कैमियो करेंगे.

'पठान' करेंगे 'भाईजान' की मदद
सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का कैमियो कंफर्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पठान' उस समय फिल्म में एंट्री करेंगे जब टाइगर पूरी तरह से हार जाएगा और उसे उम्मीद होगी उसका दोस्त पठान उसकी मदद करने जरुर आएगा. खबरों की मानें तो शाहरुख की एंट्री इंटरवल के पहले होगी जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म के मेकर्स इस सस्पेंस को बरकरार रखना चाहते हैं और ऑडियंस को यह फिल्म देखने पर ही पता चल पाएगा कि शाहरुख की एंट्री क्या धमाल मचाती है.

सलमान ने भी दिया था पठान का साथ
शाहरुख की सुपरहिट फिल्म 'पठान' में भी सलमान खान ने टाइगर के तौर पर कैमियो किया था. दोनों सुपरस्टार्स के एक्शन पर थिएटर में खूब तालियां और सीटी बजाईं थी. अब फैंस को सलमान की 'टाइगर 3' का इंतजार है, और वे 'पठान' के तौर पर किंग खान को 'टाइगर 3' में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख और बाकी टीम ने 'जवान' की सक्सेस सेलिब्रेट की जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details