दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK calls Female Fan : शाहरुख खान ने पूरी की कैंसर पीड़ित महिला फैन की अंतिम इच्छा, वीडियो कॉल पर की 40 मिनट तक बात - Shah Rukh khan

SRK Fan : शाहरुख खान की दुनिया दिवानी है और एक्टर के फैंस की कोई कमी नहीं है. हर उम्र का व्यक्ति शाहरुख खान का फैन है. 60 वर्षीय कैंसर से पीड़ित महिला ने अपनी अंतिम इच्छा में शाहरुख खान से मिलने का जिक्र किया था. अब शाहरुख ने अपनी इस फैन के लिए कुछ खास काम किया है.

SRK Fan
शाहरुख खान

By

Published : May 23, 2023, 1:11 PM IST

Updated : May 23, 2023, 1:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को चाहनेवालों की कमी नहीं है. देश और दुनिया में 'किंग खान' की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाना मुश्किल है. देश के कोने-कोने में शाहरुख को चाहने वाले बसे हुए हैं. हाल ही में शाहरुख खान की एक ऐसी महिला फैन का खुलासा हुआ था, जो कैंसर पीड़ित है और मरने से पहले शाहरुख खान से मिलना चाहती हैं. कोलकाता में रहने वाली यह महिला फैन स्टेज कैंसर पर है और अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गिन रही हैं. जैसे ही शाहरुख खान को अपनी इस डाई हार्ड फैन के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कदम बढ़ाया.

वीडियो कॉल पर बात

सोशल मीडिया पर फैल रही खबर के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपने बिजी शेड्यूल से अपनी महिला फैन शिवानी से वीडियो कॉल पर तकरीबन 40 मिनट तक बात की. साथ ही एक्टर ने अपनी इस महिला फैन की आर्थिक मदद करने का वादा भी किया. सोशल मीडिया पर शाहरुख और शिवानी की वीडियो कॉल पर हो रही बात की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. अब फैंस एक्टर की दिल की खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस की नजरों में छाए किंग खान

क्योंकि शाहरुख खान ने अपनी इस महिला फैन के लिए बहुत बड़ा काम किया है तो अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस दरियादिली की खूब तारीफ हो रही है. फैंस शाहरुख खान को असली किंग बात रहे हैं. वहीं, कई फैंस ऐसे हैं जो शाहरुख खान के इस नेक पर खूब रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. बता दें, शिवानी नामक यह महिला फैन कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. इनकी इच्छा है कि शाहरुख खान इनसे मिले, वो उनके लिए खाना बनाएंगी और उनके साथ ढेर सारी बातें करेंगी.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan: मरने से पहले शाहरुख से मिलना चाहती है ये कैंसर पीड़ित महिला फैन, 'किंग खान' के नाम लिखा भावुक संदेश

Last Updated : May 23, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details