मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को चाहनेवालों की कमी नहीं है. देश और दुनिया में 'किंग खान' की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाना मुश्किल है. देश के कोने-कोने में शाहरुख को चाहने वाले बसे हुए हैं. हाल ही में शाहरुख खान की एक ऐसी महिला फैन का खुलासा हुआ था, जो कैंसर पीड़ित है और मरने से पहले शाहरुख खान से मिलना चाहती हैं. कोलकाता में रहने वाली यह महिला फैन स्टेज कैंसर पर है और अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गिन रही हैं. जैसे ही शाहरुख खान को अपनी इस डाई हार्ड फैन के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कदम बढ़ाया.
वीडियो कॉल पर बात
सोशल मीडिया पर फैल रही खबर के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपने बिजी शेड्यूल से अपनी महिला फैन शिवानी से वीडियो कॉल पर तकरीबन 40 मिनट तक बात की. साथ ही एक्टर ने अपनी इस महिला फैन की आर्थिक मदद करने का वादा भी किया. सोशल मीडिया पर शाहरुख और शिवानी की वीडियो कॉल पर हो रही बात की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. अब फैंस एक्टर की दिल की खोलकर तारीफ कर रहे हैं.