दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG! इतनी महंगी है शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की नई नेमप्लेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - मन्नत की नेम प्लेट पर ट्विटर रिएक्शन

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत की नेमप्लेट बदलवाई थी. इस नेमप्लेट की कीमत जानकर आपको हैरानी हो सकती है.

shah rukh khan
शाहरुख खान

By

Published : Apr 26, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 1:05 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक बार फिर एक्टिव हो गये हैं. वह अपनी फिल्मों से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने बंगले 'मन्नत' की नेमप्लेट बदलवाई थी, जिसके बाद फैंस की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई थी और फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी. शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर लगी नई नेमप्लेट देखने के लिए फैंस में बेचैनी साफ नजर आ रही थी. अब खबर है कि यह नेमप्लेट इतनी महंगी है कि सुनने वालो के कान खड़े हो जाएंगे.

पहले आपको बता दें, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के एक फाइन इंटीरियर डिजाइनर है और उन्होंने ही यह नेमप्लेट डिजाइन की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस नेमप्लेट की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है. ऐसे में किसी भी आम इंसान के लिए इतनी महंगी नेमप्लेट अफोर्ड करना मुश्किल हो सकता है.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही मेंराजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का एलान हुआ था. यह पहली बार है जब शाहरुख और राजकुमार हिरानी साथ में काम करने जा रहे है.

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजकुमार हिरानी संग एक वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'प्रिय राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शुरू करो मैं समय पर पहुंच जाऊंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki.

इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग स्पेन में पूरी कर ली है. इसमें वो काफी अलग लुक में दिखने वाले हैं. 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में होंगे. शाहरुख साउथ निर्देशक एटली की एक फिल्म के लिए भी काम कर रहे है.

ये भी पढे़ं : ट्विटर पर इन 10 सेलेब्स के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, एक तो रोज करता था यूजर्स से लड़ाई

Last Updated : Apr 26, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details