मुंबई:बॉलीवुड बादशाह को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं, उन्हें बड़े पर्दे पर देखना तो लोगों को पसंद है ही साथ ही इतनी शोहरत हासिल करने के बाद भी शाहरुख का जमीन से जुड़े रहना भी उनके फैंस का दिल जीत लेता है. हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखने के बाद सभी शाहरुख की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. 30 अगस्त को चेन्नई में 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट में का एक वीडियो सामने आया जिसमें शाहरुख जवान के डायरेक्टर एटली की मां के सामने झुककर प्रणाम करते हुए नजर आए.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
शाहरुख खान 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट के लिए 30 अगस्त को चेन्नई गए थे. उन्होंने भीड़ के सामने 'वंधा एडम' (हिंदी में जिंदा बंदा) पर थिरकते हुए मंच पर आग लगा दी. वहीं इस इवेंट से शाहरुख का एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वे जवान के डायरेक्टर एटली की मां को झुककर प्रणाम कर रहे हैं. शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस शाहरुख की इस विनम्रता और व्यवहारिकता की प्रशंसा कर रहे हैं.