मुंबई : बीती 2 नवंबर इंडिया के लिए बिग सेलिब्रेशन का दिन था. एक तरफ बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का बर्थडे, तो दूसरी तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की विराट जीत की खुशी. पूरे देश में इस वक्त जश्न का माहौल है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया को लगता है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी. वहीं, बीती रात शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी भी हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स का मेला लगा रहा. शाहरुख खान के बर्थडे बैश से सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस पार्टी में करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी.
फैंस के बीच शाहरुख ने काटा केक
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस मीट और बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान का यहां अपनी बेटे आर्यन खान की ब्रांड X वालील व्हाइट रंग की स्वेट शर्ट और आइस वॉश डेनिम में नजर. 2 नवंबर को शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी बर्थडे था. शाहरुख ने अपनी मैनेजर के साथ अपना बर्थडे केक फैंस के बीच काटा.